ICC बांग्लादेश में हो रही हिंसा के कारण उनसे छीन सकता है वूमेंस T20 WC 2024 की मेजबानी, जल्द सुनाएगा अपना फैसला

Updated: Mon, Aug 05 2024 21:25 IST
Image Source: Google

आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women's T20 World Cup 2024) की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी और फाइनल  मैच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश कर रहा है। वहीं इस समय बांग्लादेश में हिंसा के कारण वहां के हालात बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या वर्ल्ड कप इन हालातों में बांग्लादेश में खेला जाएगा या फिर इसके कही और होस्ट किया जाएगा। अब इस चीज पर ICC के प्रवक्ता ने टूर्नामेंट को शिफ्ट करने की संभावना के बारे में बात की है। 

आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा कि, "आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB), उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे इंडिपेंडेंट सिक्योरिटी कंसलटेंट के साथ कोआर्डिनेशन में घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रही है। हमारी प्राथमिकता सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और भलाई है।" हाल ही में, कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि कोलंबो में ICC के एनुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान, कुछ क्रिकेट बोर्डों ने इस मामले को उठाया, लेकिन गवर्निंग बॉडी ने इस मामले पर औपचारिक रूप से चर्चा नहीं की क्योंकि यह उनके एजेंडे में नहीं था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में उथल-पुथल की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट प्रोसेस और यहां तक ​​कि मीडिया अक्रेडटैशन भी शुरू नहीं हुआ है। यह आमतौर पर टूर्नामेंट से दो महीने पहले शुरू होता है लेकिन अभी तक शुरू नहीं हुआ है। तमाम हिंसा के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। टूर्नामेंट में अभी दो महीने बाकी हैं लेकिन जिस तरह की उथल-पुथल हो रही है, उसे देखते हुए यह अक्टूबर तक भी खिंच सकता है और टूर्नामेंट खतरे में पड़ सकता है। 

आपको बता दे कि मई में, आईसीसी ने ढाका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्रोग्राम का उद्घाटन किया। उस प्रोग्राम में भारत की वूमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना मौजूद थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री हसीना से उनके आवास पर बातचीत भी की। टी20 वर्ल्ड कप 2024 18 दिनों तक खेला जाएगा।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

10 टीमों को बांग्लादेश में दो स्थानों ढाका में शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम और सिलहट में सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 मैच खेलने हैं। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है। वो 6 बार इस ट्रॉफी को जीत चुके हैं। वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने दो-दो बार खिताब जीता जबकि भारत अभी तक जीत नहीं सका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें