वर्ल्ड कप से पहले 2 वार्मअप मैच खेलेगी टीम इंडिया, जारी हुआ सभी वार्मअप मैचों का शेड्यूल

Updated: Thu, Aug 24 2023 11:34 IST
Image Source: Google

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था और अब आईसीसी ने वार्मअप मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। भारतीय टीम इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ वार्मअप मुकाबले में खेलती दिखेगी। 30 सितंबर को भारत गुवाहाटी में इंग्लैंड से दो-दो हाथ करेगा जबकि 3 अक्तूबर के दिन टीम इंडिया का मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ होगा। ये मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

इसके साथ ही बाकी सभी टीमों के वार्मअप शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है। ये सभी टीमें 2-2 वार्म-अप मुकाबले खेलेंगी। शेड्यूल के मुताबिक, वार्मअप मैचों का आगाज़ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले से होगा। ये मुकाबला 29 सितम्बर के दिन गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसी दिन दो और वार्मअप मुकाबले भी खेले जाएंगे।जहां दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान आमने सामने होंगे और तीसरे मैच में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

सभी टीमें इन वार्मअप मैचों के जरिए अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने की कोशिश करेंगी। अच्छी बात ये होगी कि इन वार्मअप मैचों में सभी टीमें अपने 15 खिलाड़यों को मैदान पर उतार सकेंगी। इसका मतलब ये होगा कि जो खिलाड़ी इन मैचों में अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर देंगे उनके लिए वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में आना आसान हो जाएगा। वहीं, जो खिलाड़ी इन वार्मअप मैचों में फ्लॉप हो गए शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर भी किया जा सकता है।

Also Read: Cricket History

वार्मअप मैचों के लिए गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद को चुना गया है। ऐसे में उम्मीद होगी कि फैंस भारी मात्रा में इन वार्मअप मैचों को देखने के लिए पहुंचेंगे। अगर भारत के वर्ल्ड कप अभियान की बात करें तो इस अभियान की शुरुआत 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से होगी। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें