भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले DSP जोगिंदर शर्मा को आईसीसी ने किया सैल्यूट,कोरोना में कर रहे हैं मदद

Updated: Mon, Mar 30 2020 12:24 IST
Twitter

नई दिल्ली, 30 मार्च| अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले पूर्व तेज गेंदबाज और अब हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत जोगिंदर शर्मा की तारीफ की है।

कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं ताकि लोग घरों में ही रहे। इस समय जोगिंदर भी पुलिस के रूप में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।

जोगिंदर ने कुछ दिन पहले ही अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें वह मास्क पहने हुए हैं और ग्लव्स लगाए हुए हैं। जोगिंदर के पोस्ट पर अब आईसीसी ने उन्हें सैल्यूट किया है।

आईसीसी ने अपने ट्वीट में लिखा, "2007 टी-20 विश्व कप में हीरो रहे दुनिया का असली हीरो। क्रिकेट करियर के बाद पुलिसवाले की अपनी भूमिका में जोगिंदर शर्मा उन लोगों में शामिल हैं जो इस वैश्विक स्वास्थ्य के लिए मुश्किल वक्त में अपना फर्ज निभा रहे हैं।"

जोगिंदर ने भारत के लिए केवल चार ही टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें वह काफी सफल रहे हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें