वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से ठीक पहले ICC ने ऋषभ पंत के लिए ऐसा कर किया सपोर्ट, क्या मिलेगा मौका?

Updated: Thu, Jun 27 2019 13:26 IST
Twitter

27 जून। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले आईसीसी ने अपने ट्विटर अंकाउंट पर ऋषभ पंत की फोटो पोस्ट की है। आईसीसी ने ऐसा कर अपनी पसंद बताई है कि वर्ल्ड  कप के मैचो में यकिनन ऋषभ पंत को भी मौका मिलना चाहिए।

गौरतलब है कि ऋषभ पंत को शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।

ऐसे में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ क्या ऋषभ पंत टीम मैनेजमेंट का विश्वास जीत पाएंगे।

गौरतलब है कि नंबर 4 पर अफगानिस्तान के खिलाफ विजय शंकर ने बल्लेबाजी की थी लेकिन अपनी बल्लेबाजी से किसी को प्रभावित नहीं कर पाए थे तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान के खिलाफ विजय शंकर से कप्तान कोहली ने गेंदबाजी भी नहीं कराई थी।

ऐसे में अब हर क्रिकेट फैन्स के जेहन  में एक ही सवाल है क्या अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत अपनी जगह बना पाएंगे। वैसे आपको बता दें कि आजके मैच में भुवनेश्वर कुमार के खेलने पर संदेह है। यानि हो सकता है कि आज भी मोहम्मद शमी दूसरे गेंदबाज की भूमिका में नजर आए।

अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया था। मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में भारत के लिए हैट्रिक विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें