आईसीसी ने किया महिला विश्व कप 2022 का कार्यक्रम जारी, जानिए किसके साथ होगा भारत का पहला मैच

Updated: Tue, Dec 15 2020 12:32 IST
International Cricket Council (Image Source: Google)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप का कार्यक्रम मंगलवार को जारी का दिया। वनडे विश्व कप चार मार्च से तीन अप्रैल तक खेला जाएगा। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, वनडे विश्व कप में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला छह मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ खेलना है। भारतीय महिला टीम ग्रुप चरण में सात मैच खेलेगी और इनमें से वह तीन मैच टीम क्वालीफायर के खिलाफ खेलेगी। क्वालीफायर टीम की घोषणा होना अभी बाकी है।

भारतीय टीम ग्रुप चरण में मेजबान न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों से भी भिड़ना है। भारतीय टीम 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड से, 12 मार्च को क्वालीफायर टीम से, 16 मार्च को इंग्लैंड से, 19 मार्च को आस्ट्रेलिया से, 22 मार्च को क्वालीफायर टीम से और 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

2022 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे। क्राइस्टचर्च में ही फाइनल भी खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें