आईसीसी ने दीर्घकालीन रणनीति पर शुरु किया कार्य

Updated: Thu, Dec 03 2020 17:37 IST
आईसीसी ने दीर्घकालीन रणनीति पर शुरु किया कार्य Images ()

नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उस दीर्घकालीन योजना की तैयारी पर काम शुरू कर दिया है जो मौजूदा पांच वर्षीय योजना के अगले साल खत्म होने के तुरंत बाद लागू होगी। नयी योजना संगठन के लिए दीर्घकालीन लक्ष्य तय करेगी और दिशानिर्देश मुहैया कराएगी कि किस तरह इन लक्ष्यों को हासिल किया जाए। वर्ष 2023 तक योजना तैयार करने की प्राथमिक जिम्मेदारी रखने वाली आईसीसी की कार्यकारी समिति ने पिछले महीने मेलबर्न में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख वाली एडवर्ड्स की अध्यक्षता में बैठक की जिससे कि इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया की शुरूआत हो सके।
आईसीसी प्रवक्ता ने आज कहा, ‘‘इस समग्र और विस्तृत प्रक्रिया पर काम पिछले महीने शुरू हुआ और इसे लागू करने के लिए स्वीकृति 2015 में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान मिलने की उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट कहां होंगे और 2023 तक का भविष्य दौरा कार्यक्रम भी पूरा होने के करीब है।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें