ICC Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया ने फिर इंडिया को पछाड़ा, बनी नंबर-1 टेस्ट टीम

Updated: Fri, Jan 05 2024 17:04 IST
ICC Test Ranking: ऑस्ट्रेलिया ने फिर इंडिया को पछाड़ा, बनी नंबर-1 टेस्ट टीम (ICC Test Ranking)

आईसीसी ने सभी टीमों की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है जिसके अनुसार अब नंबर-1 टेस्ट टीम इंडिया नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया बन चुकी है। जी हां, साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर पर केपटाउन टेस्ट हराने के बावजूद इंडियन टीम को अपना नंबर-1 टेस्ट टीम का ताज गंवाना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसके तीसरे टेस्ट का रिजल्ट आने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पछाड़ते हुए नंबर-1 टेस्ट टीम का खिताब पा लिया है।

आपको बता दें कि ताजा टेस्ट रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को एक पायदान का फायदा हुआ है और वो अब 118 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच चुकी है। वहीं भारतीय टीम 117 अंकों के साथ टेबल पर दूसरे नंबर पर बनी हुई है। टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम 115 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है और वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 106 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के पॉइंट्स के बीच बहुत बड़ा अंतर नहीं हैं, लेकिन कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया का इंडिया को पछाड़कर नंबर वन टीम बन जाना इंडियन फैंस को जरूर चुभने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के घर पर खेले गए 50 ओवर वर्ल्ड कप फाइनल में उन्हें हराकर बड़ा जख्म दिया था।

Also Read: Live Score

हालांकि अगर बात करें आईसीसी की ताजा ओडीआई और टी20 रैंकिंग की तो यहां भारतीय टीम का दबदबा बना हुआ है। ओडीआई रैंकिंग में भारत 121 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं टी20 रैंकिंग में भी भारत 265 अंकों के साथ सबसे ऊपर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ओडीआई रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है। वहीं टी20 रैंकिंग में वो 250 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें