8 टेस्ट में ही यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, इस लिस्ट में पहुंचे विराट कोहली के करीब

Updated: Wed, Mar 06 2024 14:36 IST
Image Source: Google

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (6 मार्च) को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को फायदा हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जायसावल दो स्थान के फायदे के साथ दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

 

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में जायसवाल ने पहले चार टेस्ट की आठ पारियों में 655 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने दो दोहरे शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े हैं। पिछले साल जुलाई में डेब्यू करने वाले जायसवाल ने 8 टेस्ट की 15 पारियों में 69.35 की औसत से 971 रन बनाए हैं।

इसके अलावा विराट कोहली को भी दो स्थान का फायदा हुआ है। बता दें कि कोहली ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचों मैच में ना खेलने का फैसला किया था। 

दो स्थान के फायदे के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी 11वें नंबर पर आ गए हैं। मार्नस लाबुशेन टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हुए हैं औऱ 5 स्थान गिरकर 13वें नंबर पर आ गए हैं। 

गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को फायदा हुआ है। जोश हेजलवुड एक स्थान के फायदे के साथ नंबर 4 पर और नाथन लियोन दो स्थान चढ़कर  नंबर 6 पर आए गए हैं। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक स्थान के फायदे के साथ नौंवे पर पर पहुंच गए हैं। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर बने हुए हैं। 

Also Read: Live Score

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां औऱ आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से और न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 8 मार्च से खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें