अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लगा झटका, यह युवा दिग्गज हुआ चोटिल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 17 जनवरी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को भारत की अंडर-19 टीम में चोटिल इशान पोरेल के स्थान पर आदित्य ठाकरे को शामिल करने का फैसला लिया है। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच के दौरान इशान को चोट लगी थी।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

बंगाल के युवा तेज गेंदबाज इशान को न्यूजीलैंड में जारी टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच के दौरान बाएं पैर में चोट लगी। इस मैच में भारतीय टीम ने 100 रनों से जीत हासिल की थी। 

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, "भारत की अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज इशान को ग्रुप स्तर पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में चोट लगी। बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है।"

बोर्ड ने कहा, "न्यूजीलैंड में भारतीय टीम प्रबंधन ने विदर्भ के खिलाड़ी आदित्य ठाकरे को इशान के स्थान पर टीम में शामिल करने का फैसला लिया है। वह 26 जनवरी को होने वाले क्वार्टर फाइनल से पहले टीम में शामिल होंगे।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम ने मंगलवार को खेले गए अपने दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया और क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें