अंडर 19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज टीम को दी मात

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

टॉरंगा (न्यूजीलैंड), 17 जनवरी| दक्षिण अफ्रीका ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर बुधवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में मौजूदा विजेता वेस्टइंडीज को 76 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने वांदिले माकवेटु के नाबाद 99 रनों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। इस लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम हासिल नहीं कर पाई और 45.3 ओवरों में 206 रनों पर ढेर हो गई। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं वेस्टइंडीज की खिताब बचाने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। वह अभी तक खेले दोनों मैच हार चुकी है और इसी के साथ उसका आगे का सफर खत्म हो चुका है।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जिवेशन पिल्लई का क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाना (आब्सट्रक्टिंग द फील्ड) के कारण आउट होना चर्चा का विषय रहा। यह घटना दक्षिण अफ्रीकी पारी के17वें ओवर में घटी, जब पिल्लई ने स्टम्प पर जाती गेंद को रोक लिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत गेंद उठाई और वेस्टइंडीज के विकेटकीपर और कप्तान इमैनयुएल स्टीवर्ट को दे दी जिन्होंने तुरंत अपील की।

मैदानी अंपायरों ने इस पर तीसरे अंपायर से चर्चा की और इसके बाद एमसीसी के नियम 37.4 के उल्लंघन के तौर पर पिल्लई को आउट करार दे दिया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इसी कारण पिल्लई अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 51 गेंदों में 47 रन बनाए। आउट होने से पहले पिल्लई ने मैथ्यू ब्रीटके के साथ पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। माकवेटु ने अंत में उसे 282 के कुल स्कोर तक पहुंचाया। माकवेटु ने यह पारी तब खेली जब दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने पांच विकेट 112 रनों पर ही गंवा चुकी थी। 

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम कभी भी मैच में नहीं लगी और लगातार विकेट खोकर मैच हार गई। उसके लिए एलिक अथांजे और क्रिस्टन कालीचरण के बीच 97 रनों की साझेदारी मैच में एकमात्र उल्लेखनीय बात रही।  अथांजे ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए 100 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए। कालीचरण ने 50 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें