Deepti Sharma सिर्फ एक विकेट चटकाकर रचेंगी इतिहास, Women's ODI में ऐसा करने वाली बनेंगी सिर्फ दूसरी भारतीय खिलाड़ी

Updated: Sun, Oct 19 2025 11:31 IST
Deepti Sharma

Deepti Sharma Record: भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) रविवार, 19 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले में इंग्लैंड (IN-W vs EN-W) के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकती हैं। गौरतलब है कि दीप्ति के पास वो कारनामा करने का मौका है जो कि वुमेंस वनडे में देश के लिए सिर्फ महान गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ही कर सकीं हैं।

दरअसल, 28 वर्षीय दीप्ति इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में अगर इंग्लैंड का सिर्फ एक विकेट चटकाती हैं तो वो ODI क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगी और इसी के साथ वुमेंस वनडे में ये कारनामा करने वाली भारतीय टीम की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बन जाएगी। जान लें कि अब तक महान गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने ही ये कारनामा किया है, जिनके नाम वुमेंस वनडे में सर्वाधिक 204 मैचों में 255 विकेट दर्ज हैं।

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि अगर दीप्ति ये कारनामा करने में कामियाब होती हैं तो वो दुनिया की सिर्फ 10वीं ऐसी गेंदबाज़ होंगी जिन्होंने अपने ODI करियर में 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए होंगे। फिलहाल दीप्ति के नाम 116 वनडे मैचों में 149 विकेट दर्ज हैं।

भारतीय महिला टीम के लिए सर्वाधिक वनडे विकेट

झूलन गोस्वामी - 204 मैचों में 255 विकेट

दीप्ति शर्मा - 116 मैचों में 149 विकेट

नीतू डेविड - 97 मैचों में 141 विकेट

नूशिन अल खादीर - 78 मैचों में 100 विकेट

राजेश्वरी गायकवाड़ - 64 मैचों में 99 विकेट

बात करें अगर मौजूदा वर्ल्ड कप में दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन की तो वो टूर्नामेंट में भारतीय टीम की सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। वहीं इसके अलावा उन्होंने 4 इनिंग में एक अर्धशतक ठोकते हुए कुल 83 रन भी बनाए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, उमा छेत्री।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें