Womens World Cup 2025: जीत के रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट्स टेबल में मचाई उथलपुथल, इंग्लैंड को मिली पहली हार

Updated: Thu, Oct 23 2025 08:28 IST
Image Source: Twitter

ICC Womens World Cup 2025 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (22 अक्तूबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। छह मैच में ऑस्ट्रेलिया की पांचवीं जीत है औऱ 11 पॉइंट्स के साथ टीम पहले नंबर पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक पांच मैच जीते हैं औऱ एक बारिश के कारण बेनतीजा रहा है। 

छह मैच में पांच जीत औऱ एक हार के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम हार के बावजूद नंबर 3 पर बरकरार है। बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में छह मैच में इंग्लैंड की यह पहली हार है। चार मैच में जीत मिली है और एक मैच बनेतीजा रहा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका औऱ इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। 

मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए। जिसमें टैमी ब्यूमोंट ने 78 रन, एलिस कैप्सी ने 38 रन औऱ चार्लीड डीन ने 26 रन का योगदान दिया। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में एनाबेल सदरलैंड ने 3 विकेट, सोफी मोलिन्यूक्स और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट और एलाना किंग ने 1 विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 68 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। इसके बाद एनाबेल सदरलैंड औऱ एश्ले गार्डनर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 180 रन की विजयी साझेदारी की। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गार्डनर ने शतक जड़ते हुए 73 गेंदों में नाबाद 104 रन औऱ सदरलैंड ने 112 गेंदों में नाबाद 98 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 40.3 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें