जीत के चौके से साउथ अफ्रीका ने World Cup पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, जानिए कौन सी टीम कहां पहुंची

Updated: Sat, Oct 18 2025 09:44 IST
Image Source: AFP

ICC Womens World Cup 2025 Points Table: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम अनुसार श्रीलंका की टीम को 10 विकेट से हरा दिया। 

बारिश से बाधित इस मुकाबले में ओवर की संख्या घटाकर 20 कर दी गई और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली। 

इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार साउथ अफ्रीका को 121 रन का टारगेट मिला जो टीम ने 14.5 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए हासिल कर लिया। जिसमें कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट  ने 47 गेंदों में 60 रन औऱ  ताज़मिन ब्रिट्स ने 42 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली।

सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया कदम

पांच मैच में साउथ अफ्रीका की यह लगातार चौथी जीत है। 8 पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इसके साथ की साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल की ओर एक कदम बढ़ा लिय़ा है। इंग्लैंड की टीम खिसककर तीसरे नंबर पर आ गई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है। 

वहीं श्रीलंका की टीम की पांच मैच में तीसरी हार है और जीत का खाता खुलना अभी बाकी है। श्रीलंका के दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए थे। 2 पॉइंट्स के साथ श्रीलंका टेबल में सातवें नंबर पर बनी हुई है। पाकिस्तान भी बिना जीत का खाता खोले आठवें नंबर पर बना हुआ है। पाकिस्तान ने चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन में हार मिली है और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारतीय टीम चार मैच में दो जीत और दो हार के साथ टेबल में चौथे नंबर पर है। सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारतीय टीम के लिए आगामी तीनों मुकाबले अहम है। भारत को अभी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश से भिड़ना है। चार मैच में तीन पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड पांचवें और पांच मैच में एक जीत के साथ बांग्लादेश छठे नंबर पर है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें