कैप्टेंसी गई तो टीम में भी नहीं चुने जाएंगे Babar Azam! क्या सच हो जाएगी वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी

Updated: Wed, Jun 19 2024 11:38 IST
Virender Sehwag on Babar Azam

अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान की टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और ग्रुप स्टेज में ही हारकर बाहर हो गई। आईसीसी इवेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब बाबर आज़म (Babar Azam) की कैप्टेंसी पर तलवार लटक रही है और इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पाकिस्तानी कप्तान को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग का ये मानना है कि अगर बाबर आज़म की कैप्टेंसी छीनी जाती है तो आगामी समय में पाकिस्तान की टी20 टीम में उनकी जगह भी नहीं बनेगी। सहवाग का मानना है कि बाबर आज़म टी20 फॉर्मेट में छक्के नहीं मारते और संभलकर अपनी इनिंग को आगे बढ़ाते हैं, जो कि टीम के लिए ही नुकसानदायक है। 

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'बाबर आजम छक्के लगाने वाला बल्लेबाज नहीं है। वो छक्के मारते हैं जब सेट हो जाते हैं और स्पिन सामने होती है। मैंने कभी उन्हें तेज गेंदबाजों के सामने कदमों का इस्तेमाल करके छक्का मारते नहीं देखा ना ही कवर्स की तरह और ना ही खड़े-खड़े छक्के मारते देखा। वो उनका गेम नहीं है। वो जमीनी शॉट खेलते हैं, सेफ खेलकर रन बनाते हैं। तभी वो लगातार रन बनाते हैं। तभी उनका स्ट्राइक रेट बेहतर नहीं है। '

Also Read: Live Score

वो आगे बोले, 'मुझे लगता है कि अगर आप एक लीडर हैं तो आपको ये सोचना होगा कि क्या ये गेम आपकी टीम के लिए सही है या नहीं। अगर नहीं है तो अब आपको खुदको डिमोट करना चाहिए और किसी ऐसे बैटर को ऊपर भेजना चाहिए जिसका काम ही शुरुआती 6 ओवर का हो जिससे टीम का स्कोर 50-60 बन जाए। अगर पाकिस्तान टीम का कप्तान बदलता है तो बाबर की टी20 टीम में जगह नहीं बनती। बाबर आज़म की स्ट्राइक रेट, प्रदर्शन वैसा नहीं है कि वो आज की टी20 गेम में खेलें।' ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अगर भविष्य में बाबर आज़म की कैप्टेंसी पीसीबी द्वारा छीनी जाती है तो वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी सही साबित होगी या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें