टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बोले, अगर IPL नहीं होता है तो धोनी का टी-20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल

Updated: Sun, Apr 12 2020 12:10 IST
MS Dhoni (Twitter)

मुंबई, 12 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन महेंद्र सिंह धोनी के लिए परीक्षा समान होने वाला था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसका होना संभव नहीं लग रहा है। पूर्व कप्तान कृष्माचारी श्रीकांत ने कहा है कि अगर आईपीएल नहीं होता है तो धोनी के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की संभावनाएं काफी कम रह जाएंगी। 

श्रीकांत ने एक चैनल के शो पर कहा, "मैं कूटनीतिक बातें नहीं करूंगा। अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो मैं क्या करता इस लिहाज से मैं अपनी बात रखता। अगर आईपीएल नहीं होता है तो उनकी टीम में आने की संभावनाएं बहुत कम हैं क्योंकि मेरी नजर में केएल राहुल विकेटकीपर-बल्लेबाज होंगे। ऋषभ पंत को लेकर थोड़ी शंका होगी लेकिन वो बेहतरी प्रतिभा के धनी हैं।"

उन्होंने कहा, "इसलिए मैं उन्हें टीम में रखूंगा, लेकिन अगर आईपीएल नहीं होता है तो धोनी के लिए टी-20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी करना मुश्किल होगा। वह पूरी तरह से फिट हैं, वह महान खिलाड़ी हैं, मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं। लेकिन वर्ल्ड कप टीम के लिए सवाल है कि टीम पहले आनी चाहिए।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें