धोनी ने कहा, वाइफ साक्षी रहती हैं खुश तो मैं भी रहता हूं खुश !

Updated: Wed, Nov 27 2019 13:22 IST
twitter

27 नवंबर। धोनी ने हाल ही में एक दिलचस्प बयान दिया है। कैप्टन कूल धोनी ने खासकर अपनी वाइफ साक्षी को लेकर एक खास बयान दिया और कहा है कि घर के फैसले मैं नहीं बल्कि वाइफ साक्षी करतीं हैं। वह वाइफ साक्षी के काम में कोई दखल नहीं करते हैं। एक कार्यक्रम में धोनी ने कहा कि 'मुझे पता है कि वह खुश रहेगी तो ही मैं खुश रह सकूंगा।’’ 

भारत मेट्रीमोनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धोनी ने इन सभी बातों पर अपनी राय दी है। अपने बयान में धोनी ने कई दिलचस्प बातें भी की और कहा कि शादी से पहले सभी मर्द शेर होंते हैं। 

धोनी ने खुद को आर्दश पति माना है और कहा कि वो अपनी वाइफ को सारे फैसले लेने देता हूं। इसेक अलावा धोनी ने कहा कि शादी का असली फल 50 साल के बाद मिलता है जब आपके पास काम करने को कुछ नहीं होता तो उस अवस्था में वाइफ ही साथ देती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें