ILT20 2024: आदिल रशीद की स्पिन का चला जादू, वॉरियर्स ने अबू धाबी को 7 विकेट से दी मात

Updated: Wed, Feb 07 2024 22:49 IST
Image Source: Google

इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 ( International League T20, 2024) के 25वें मैच में शारजाह वॉरियर्स ( Sharjah Warriors) ने आदिल रशीद (Adil Rashid) की शानदार गेंदबाजी के दम पर अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) को 7 विकेट से हरा दिया। शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले गए इस मैच में वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जोकि बिल्कुल सही साबित हुआ। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए अबू धाबी नाइट राइडर्स की पूरी टीम 17.1 ओवर में 94 के स्कोर पर ढेर हो गयी। विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज माइकल-काइल पेपर ने 21 गेंद में 5 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। अलीशान शराफू ने 28 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 61 (48) रन की साझेदारी निभाई। आदिल रशीद ने वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। जो डेनली के खाते में 2 विकेट गए। एक-एक विकेट लियाम लिविंगस्टोन और डेनियल सैम्स लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारजाह वॉरियर्स की टीम ने मैच को 13.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर और 95 रन बनाकर जीत लिया। वॉरियर्स की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने 13 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। निरोशन डिकवेला ने भी 29 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन का योगदान दिया। लिविंगस्टोन और डिकवेला ने दूसरे विकेट के लिए 52 (26) रन की साझेदारी निभाई। नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट इमाद वसीम के खाते में गए। जोशुआ लिटिल को एक विकेट मिला। 

अबू धाबी नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: जो क्लार्क, माइकल-काइल पेपर (विकेटकीपर), अलीशान शराफू, सैम हैन, लॉरी इवांस, सागर कल्याण, रवि बोपारा, सुनील नरेन (कप्तान), इमाद वसीम, डेविड विली, जोशुआ लिटिल। 

Also Read: Live Score

शारजाह वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन: निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सीन विलियम्स, जो डेनली, डेनियल सैम्स, जेम्स फुलर, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें