'मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं, वो इंडिया की प्रॉब्लम है..', बुमराह को लेकर बेन स्टोक्स ने दिया दो टूक जवाब

Updated: Tue, Jul 01 2025 19:31 IST
Image Source: Google

IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन मे खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह पर पूछे गए सवाल पर बेहद सधा हुआ और दो टूक जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि बुमराह को कब और कितना खिलाना है, ये भारत का मसला है, हमें अपनी टीम की चिंता है।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी बात कही है। दूसरे टेस्ट से पहले जब मंगवाल को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे बुमराह के खेलने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सधा हुआ जवाब दिया,  "ये इंडिया का प्रॉब्लम है। वो लोग डील करेंगे। मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं, मुझे अपनी टीम की फिक्र है।"

स्टोक्स का ये बयान ऐसे समय में आया है जब बुमराह की उपलब्धता को लेकर भारतीय खेमे में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। बुमराह को पांच मैचों की सीरीज़ में से केवल तीन टेस्ट खेलने हैं, और वे पहले मैच में खेल चुके हैं। यानी अगले चार में से वे दो मैच खेल सकते हैं। कोच रयान टेन डोशेट ने भी हाल ही में कहा था कि बुमराह फिट हैं लेकिन उन्हें कब खिलाना है ये फैसला पिच और टीम की ज़रूरत को देखकर लिया जाएगा।

हेडिंग्ले टेस्ट में बुमराह भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें वैसी मदद नहीं मिली। प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर लगातार एक जैसी लाइन-लेंथ नहीं डाल पाए और इसका फायदा इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने उठाया।

बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम की जुझारू भावना की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, “इंडियन टीम हमेशा हार्ड फाइट करती है। बहुत पैशनेट टीम है। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में प्रेशर तो होता ही है, लेकिन इंडिया के लिए खेलने का प्रेशर बाकी सब से ज़्यादा होता है।” स्टोक्स ने खुद को लेकर भी कहा कि वो पहले टेस्ट के बाद थक जरूर गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं और दूसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “पिछला टेस्ट बहुत लंबा था, सब थक गए थे। लेकिन अब सब ठीक है और मैं कल के लिए रेडी हूं।”

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट में 371 रन के टारगेट को आसानी से चेज़ कर लिया था। ये उनका टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रनचेज़ था। मज़े की बात ये है कि इंग्लैंड का सबसे बड़ा रनचेज़ (378 रन) भी भारत के खिलाफ 2022 में एजबेस्टन में ही आया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें