एनरिक नॉर्खिया ने कहा, 2010 में मुझे लगता था धोनी को नहीं पता कि किस तरह बल्लेबाजी करनी है

Updated: Tue, Jun 08 2021 14:28 IST
Image Source: Twitter

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) का कहना है कि 2010 चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के दौरान उन्हें लगा कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को नहीं पता कि किस तरह बल्लेबाजी करनी है। नॉर्खिया आईपीएल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और 2010 में वह 16 साल के थे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के नेट्स के लिए गेंदबाजी करने बुलाया गया था।

नॉर्खिया ने कहा, "मैं इतना बड़ा नहीं था इसलिए किसी से डरता नहीं था। मुझे याद है मैंने धोनी को नेट्स पर गेंदबाजी की थी। ऐसा लगा नहीं कि वह ईमानदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कई गेंदों पर अपने पैर का इस्तेमाल अच्छे से नहीं किया।"

उन्होंने कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगा, मुझे उस वक्त लगा था कि धोनी को नहीं पता है कि किस तरह बल्लेबाजी करनी है।"

नॉर्खिया ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस सीजन में 22 विकेट लिए थे।

2010 में धोनी के नेतृतव में चेन्नई ने साउथ अफ्रीका की स्थानीय टीम वारियर्स को आठ विकेट से हराकर चैंपियंस लीग का खिताब जीता था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें