MI के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में डेब्यू करते ही GT के इस विदेशी खिलाड़ी ने रच दिया IPL में अनोखा इतिहास

Updated: Fri, May 30 2025 20:23 IST
Image Source: X

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए इस विदेशी खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया, जो अब तक कभी नहीं हुआ था। मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले ही उन्होंने इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली। उनका ये कदम IPL की किताबों में खास बन चुका है।

आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच से पहले ही गुजरात टाइटंस के लिए एक खास रिकॉर्ड बन गया है। टीम में कुसल मेंडिस को मौका मिला है, जो इस मुकाबले में विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं।

कुसल मेंडिस आईपीएल के इतिहास में पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने प्लेऑफ मुकाबले में डेब्यू किया है। उन्होंने जोस बटलर की जगह टीम में एंट्री की है, जो इंटरनेशनल ड्यूटी की वजह से उपलब्ध नहीं हैं। इसके साथ ही मेंडिस गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले दासुन शनाका ने GT के लिए IPL खेला था।

गौरतलब है कि आईपीएल से पहले मेंडिस ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वहां 35.75 की औसत से 143 रन बनाए थे। अब GT की उम्मीदें उनके बल्ले से एक खास पारी की हैं। 

टीमें इस मैच  के लिए
मुंबई इंडियंस: 
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली।

Also Read: LIVE Cricket Score

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शेरफेन रदरफोर्ड, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, जयंत यादव, अरशद खान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें