दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 39 रनों से हराया, श्रृंखला 1-1 से बराबर
रोसैया (वेस्टइंडीज)/नई दिल्ली, 07 जुलाई (हि.स.) । फ्लेचर के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 39 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने फ्लेचर के 49 गेंदों पर बनाए गए 62 रनों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 19.1 ओवरों में केवल 126 रनों पर ढेर हो गयी। फ्लेचर को मैन आफ द मैच व श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। फ्लेचर ने पहले मैच में भी 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस तरह 2 टी-20 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर छूटी। पहला मैच न्यूजीलैंड ने 12 रनों से जीता था।
इसके पहले न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 10 रनों के कुल योग पर ड्वेन स्मिथ 9 रन बनाकर आउट हो गये उन्हें साउथी ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये फ्लेचर ने सिमंस के साथ मिलकर पारी को आगे बढाया। यह जोडी खतरनाक होती इसके पहले ही सिमंस 36 रन बनाकर 76 के केल स्कोर पर पवेलियन लौट गये। इन दोनों के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद ब्रावो (14), पोलार्ड (13), सैमी (10) और रसेल (14) की छोटी लेकिन तेज पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 2, साउथी, एंडरसन, विलियम्सन और सोढी ने एक-एक विकेट लिया।
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 8 रनों के कुल योग पर 7 रन बनाकर निशम कोट्रेल की गेंद पर ब्रावो के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद तेदी से रन बनाने के चक्कर में ब्रैंडन मैक्कुलम 21 रन बनाकर 40 के कुल स्कोर पर एस.बदरी के शिकार बने। मैक्कुलम के आउट होने के बाद केन विलियम्सन और रोज टेलर ने पारी को आगे बढाया, लेकिन 82 रनों के कुल योग पर केन विलियम्सन को पोलार्ड ने बोल्ड कर दिया। विलियम्सन ने 37 रन बनाये। 6 रन बाद ही 88 के कुल योग पर रोज टेलर भी 21 रन बनाकर सुनील नारायन की फिरकी में उलझ कर आउट हो गये। इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी ढह गयी और पूरी टीम 19.1 ओवरों में 126 रनों पर ढेर हो गयी। वेस्टइंडीज की तरफ से कोट्रेल 3, सुनील नारायन 2 व रसेल और पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द