IN-W vs AU-W 1st T20, Dream11 Prediction: एश गार्डनर को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Fri, Jan 05 2024 17:49 IST
IN W vs AU W 1st T20 Dream 11 Prediction

IN-W vs AU-W 1st T20, Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 5 जनवरी को शाम 7 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप एश गार्डनर पर दांव खेल सकते हैं।

एश गार्डनर आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स दिला सकती है। गार्डनर के पास 79 टी20 मुकाबलों का अनुभव है और वह अब तक 1265 टी20 रन और 59 विकेट चटका चुकी है। यही वजह है गार्डनर कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक हैं। उपकप्तान के तौर पर आप दीप्ति शर्मा या टहलिए मैकग्रा को चुन सकते हो।

IN-W vs AU-W 1st T20 Match Details:

दिन - शुक्रवार, 05 जनवरी 2024
समय - 07:00 PM IST
वेन्यू - डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई

IN-W vs AU-W 1st T20 Pitch Report:

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रही है। इतना ही नहीं, यहां गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। इस मैदान पर आखिरी 13 मुकाबलों में तेज गेंदबाज़ों ने 65 और स्पिन गेंदबाज़ों ने 70 विकेट झटके हैं। पहली बैटिंग करने वाली टीम कम से कम 170 रन स्कोरबोर्ड पर टांगना चाहेगी।

IN-W vs AU-W 1st T20 Where To Watch :

यह मुकाबला आप Sports 18 और जियो सिनेमा ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं।

 

IN-W vs AU-W 1st T20 Head-to-Head Records: 

कुल - 31
भारत - 07
ऑस्ट्रेलिया - 23
बेनतीजा - 01

IN-W vs AU-W 1st T20, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर -  एलिसा हेली
बल्लेबाज-  एलिस पेरी, जेमिमा रोड्रिगेज
ऑलराउंडर - दीप्ति शर्मा, टहलिए मैकग्रा(उपकप्तान) , एश गार्डनर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर
गेंदबाज- मेगन स्कट, एलाना किंग, रेणुका सिंह, श्रेयंका पाटिल

बैकअप - एन्नाबेल सदरलैंड, ग्रेस हैरिस, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना

IN-W vs AU-W 1st T20 Probable XIs

India : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर,  दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, रेनुका सिंह ठाकुर, साइका इशाक।

Australia : एलिसा हेली (कप्तान), बेथ मूनी, टहलिए मैकग्रा, एलिस पेरी, एश गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एन्नाबेल सदरलैंड, जॉर्जिआ वेयरहैम, एलाना किंग, मेगन स्कट, डार्सी ब्राउन

IN-W vs AU-W 1st T20 Dream11 Prediction, Today Match IN-W vs AU-W, IN-W vs AU-W T20 Series, Fantasy Cricket Tips, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between India vs Australia

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें