IN-W vs SA-W Dream11 Prediction, ODI Tri Series: दीप्ति शर्मा को बनाएं कप्तान? ये 5 घातक बैटर ड्रीम टीम में करें शामिल
India Women vs South Africa Women Dream11 Prediction, 2nd ODI Tri Series: श्रीलंका, भारत और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच सात मैचों की एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार, 29 अप्रैल को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 10:00 AM बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले मे आप दीप्ति शर्मा को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि आपको बैटिग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकती हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी के पास 102 वनडे मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होने 2154 रन और 132 विकेट चटकाए हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप प्रतिका रावल या स्मृति मंधाना का चुनाव कर सकते हो।
IN-W vs SA-W ODI: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
समय - 10:00 AM IST
वेन्यू - आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
IN-W vs SA-W ODI, Pitch Report
ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा जहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 231 रन रहा है। गौरतलब है कि यहां अब तक 170 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से रन डिफेंड करते हुए 92 और रन चेज करते हुए 66 मैच जीते गए हैं।
IN-W vs SA-W: Where to Watch?
श्रीलंका, भारत और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाली दिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस FanCode ऐप पर देख सकते हैं।
IN-W vs SA-W Head To Head Record
कुल - 31
भारत - 18
साउथ अफ्रीका - 12
बेनतीजा - 01
IN-W vs SA-W ODI Dream11 Team
विकेटकीपर - ऋचा घोष
बल्लेबाज - लौरा वोलवार्ड, सुने लूस, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, प्रतिका रावल (उपकप्तान)
ऑलराउंडर - दीप्ति शर्मा (कप्तान), क्लो ट्राईऑन, नादिन डी क्लार्क, स्नेह राणा
गेंदबाज - नल्लपुरेड्डी चरानी।
India Women vs South Africa Women ODI Probable Playing XI
India Women Probable Playing XI: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा , काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, नल्लपुरेड्डी चरानी।
South Africa Women Probable Playing XI: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, लारा गुडॉल, सुने लूस, कराबो मेसो/मियां स्मिट, क्लो ट्राईऑन, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।
IN-W vs SA-W Dream11 Prediction, IN-W vs SA-W ODI Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, ODI Tri Series, IN-W vs SA-W Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, India Women vs South Africa Women
Also Read: LIVE Cricket Score
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।