IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम जीतेगी टी-20 सीरीज? आकाश चोपड़ा ने दी अपनी राय

Updated: Fri, Dec 04 2020 13:45 IST
Aakash Chopra

मशहूर भारतीय कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 सीरीज में कौन सी टीम विजेता साबित होगी। 

वीडियो में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस टी-20 सीरीज में मेजबान टीम यानी ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना बहुत ज्यादा है और वो भारतीय टीम पर भारी पड़ेंगे। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि जो टीम पहला मैच जीतेगी वही इस टी-20 सीरीज में जीत हासिल करेगी। 

आकाश चोपड़ा ने कहा,"टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पलड़ा भारी है। मुझे ऐसा लग रहा है कि जो भी टीम पहला मैच जीतेगी वह सीरीज भी अपने नाम करेगी।"

इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने कहा कि दोनों टीमों के बीच पहला मैच 50-50 होगा। भारत के पास दूसरे मैच में सभी खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे क्योंकि वो टेस्ट मैच की तैयारी के लिए बचे हुए टी-20 मैचों को छोड़कर चले जाएंगे।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारत के अगर सभी बेस्ट खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरते है तो ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज में अव्वल रहेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें