दिल्ली में टी-20 मैच खेला जाएगा या नहीं, इसका फैसला मैच रैफरी शाम को इतने बजे करने वाले हैं !

Updated: Sun, Nov 03 2019 17:02 IST
twitter

3 नवंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच दिल्ली में आज शाम को खेला जाएगा। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी-20 मैच भारतीय टीम खेलने मैदान पर उतरेगी।

आपको बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण जनवरी के बाद पहली बार 'आपात श्रेणी' में पहुंचा है जिसके कारण दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया गया। ऐसे में हर तरफ एक ही चर्चा हो रही है कि इतनी बुरी हालत के बीच में टी-20 मैच किस तरह से खेला जाएगा।

आपको बता दें कि वायु प्रदूषण के कारण अरूण जेटली स्टेडियम के आस- पास पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिससे मैच देखने आने वाले फैन्स को ज्यादा मुश्किल हालात का सामना करना ना पड़े। दिल्ली में पहला टी-20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।

वहीं दूसरी ओर प्रदूषण को देखते हुए मैच रैफरी शाम साढ़े 6 बजे मौसम और माहौल का मुआयना करेंगे उसके बाद ही फाइनल फैसला किया जाएगा कि मैच इस प्रदूषण में खेले जाने लायक है या नहीं !

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें