IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को टी-20 सीरीज में हराना होगा बहुत मुश्किल, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Updated: Fri, Dec 04 2020 12:23 IST
Image - Google Search

भारतीय क्रिकेट टीम आज मनुका ओवल मैदान से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में हार मिली थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया था और इस जीत से उसका आत्मविश्वास ऊपर होगा।

बेशक, वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीत ली हो लेकिन, टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है। इसके पीछे की वजह भारत का टी-20 में रिकॉर्ड है। भारतीय टीम पिछले 9 टी-20 मुकाबलों में से एक में भी नहीं हारी है। भारतीय टीम दिसंबर 2019 के बाद से टी-20 क्रिकेट में अजेय रही है।

वहीं, पिछले 9 मुकाबलों में भारतीय टीम ने 8 में जीत दर्ज की है और एक मैच बेनतीजा रहा है। इस फॉर्मैट में भारतीय टीम आखिरी मैच वैस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2019 में हारी थी। ऐसे में आंकड़ों को तवज्जो दी जाए, तो ये नजर आता है कि कंगारूओं के लिए टीम इंडिया को इस फॉर्मैट में हराना बहुत मुश्किल होने वाला है।

हालांकि, कंगारूओं को अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा मिलेगा और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो भारत के विजयरथ को रोकने में सफल हो पाते हैं या भारतीय टीम क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में अपना दबदबा बनाए रखती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें