IND vs AUS: मैच के दौरान जडेजा के हेलमेट पर लगी गेंद, युजवेंद्र चहल बने कन्कशन सब्सटीट्यूट

Updated: Fri, Dec 04 2020 17:38 IST
Yuzvendra Chahal (Image Source: Google)

युजवेंद्र चहल को शुक्रवार को मनुका ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में रवींद्र जडेजा के स्थान पर कन्कशन सब्सीटियूट के तौर पर शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गेंद जडेजा के हेलमेट पर लगी थी।

मिशेल स्टार्क की गेंद जडेजा के बल्ले का किनारा ले कर हेलमेट पर लगी थी और नियमों के हिसाब से कन्कशन का नियम यहां लागू होता है।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया, "पहले टी-20 मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में गेंद जडेजा के हेलमेट पर लगी थी। चहल मैच की दूसरी पारी में कन्कशन सब्सीटियूट के तौर पर उनका स्थान लेंगे। जडेजा इस समय मेडिकल टीम की देखरेख में हैं।"

भारत ने आस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें