IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज, लिस्ट में शामिल है 3 रिटायर बल्लेबाज

Updated: Thu, Nov 26 2020 09:06 IST
India Tour of Australia (Dhoni and Rohit Sharma)

भारतीय और ऑस्ट्रालिया के बीच कई ऐसे मुकाबले हुए है जब भारत के बल्लेबाज ऑस्ट्रालिया के गेंदबाजों पर हावी रहे है। इस दौरान उन्होंने ना केवल बड़े-बड़े स्कोर बनाए बल्कि चौकों और छक्कों की बारिश भी की है। ऐसे में आइये आज जानते है वनडे में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम।


5) युवराज सिंह- भारत के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 मैच खेले है जिसमें उनके नाम कुल 16 छक्के दर्ज है।

4) विराट कोहली- भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 वनडे मैचों में कुल 20 छक्के जमाए है।

3) महेंद्र सिंह धोनी- भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कंगारुओं के खिलाफ 54 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने कुल छक्के जड़े है।

 

2) सचिन तेंदुलकर- भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने कुल 71 मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से कुल 35 छक्के निकले है।

1) रोहित शर्मा- भारत की ओर से वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड टीम के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 76 छक्के जमाने का कारनामा किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें