IND vs AUS: केएल राहुल ने तोड़ा एम एस धोनी का यह टी-20 रिकॉर्ड, इस मामले में पूर्व कप्तान को छोड़ा पीछे

Updated: Sat, Dec 05 2020 15:57 IST
KL Rahul breaks MS Dhoni's T20I record (KL Rahul and MS Dhoni)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबेरा के मैदान पर खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत की तरफ से केएल राहुल सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने मैच में 40 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इस पारी की मदद से केएल राहुल ने पूर्व भारतीय कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। 

केएल राहुल ने बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा अर्धशतक शतक जमाया और उन्होंने इस मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया। धोनी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में कुल 98 मैच खेले है जिसमें उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज है। इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम इंटरनेशनल टी-20 में भी सिर्फ दो ही अर्धशतक मौजूद है। 

केएल राहुल आईपीएल शुरू होने के पहले से ही जबरदस्त फॉर्म में है और उन्होंने साल 2020 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 200 से ऊपर रन बनाए थे। इसके अलावा वो आईपीएल के 13वें सीजन में ऑरेंज कैप होल्डर रहे और उन्होंने इस दौरान 14 मैचों में 670 रन बनाने का कारनामा किया था। 

भारत अभी टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से आगे चल रहा है और दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी के मैदान पर 6 दिसंबर को खेला जाएगा।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें