IND vs AUS: कोहली ने ट्वीट कर रहाणे के 12वें शतक को सराहा, टेस्ट क्रिकेट को लेकर कही ये बात
विराट कोहली ने रविवार को अजिंक्य रहाणे द्वारा लगाए गए उनके 12वें टेस्ट शतक की तारीफ की है जिसने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में ला दिया है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने आस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त ले ली है। रहाणे 200 गेंदों पर 104 रन बनाकर नाबाद हैं।
कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारे लिए एक और शानदार दिन। सही टेस्ट क्रिकेट अपने चरम पर। रहाणे द्वारा शानदार पारी।"
चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में रहाणे ही टीम की कप्तानी कर रहे हैं क्योंकि कोहली एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं।
रहाणे ने कोहली के स्थान नंबर-4 पर बल्लेबाजी की और हनुमा विहारी के साथ 52 तथा ऋषभ पंत के साथ 57 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद रवींद्र जडेजा के साथ उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 104 रन जोड़ लिए हैं। जडेजा भी दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे के साथ 40 रन बनाकर नाबाद लौटे।