IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के बरसाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज

Updated: Thu, Dec 03 2020 10:05 IST
Ms Dhoni and Yuvraj Singh

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 दिसबंर से कैनबेरा के मैदान पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कई रोमांचक टी-20 मुकाबले देखने को मिले है और इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से कंगारुओं के खिलाफ कई बड़े शॉट देखने को मिले है। आज हम एक नजर डालेंगे ऑस्ट्रालिया के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम को।

5) शिखर धवन- बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन शुरुआत के ओवरों में तेजी से रन बनाने में माहिर है। अपने इंटरनेशनल टी-20 करियर में उन्होंने कुल 11 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने कुल 8 छक्के जमाए है।


4) महेंद्र सिंह धोनी- पूर्व भारतीय कप्तान और भारत के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 11 छक्के जमाए है।


3) रोहित शर्मा- इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विस्फोटक भारतीय ओपनर रोहित शर्मा मौजूद है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में कुल 15 छक्के लगाने का कारनामा किया है।

 

2) विराट कोहली- वर्तमान में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे शानदार बल्लेबाज व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में कुल 16 मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से कुल 17 छक्के निकले है।

1) युवराज सिंह- भारत के सिक्सर किंग यानी युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर भारतीय बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जमाए है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 10 मैच खेले है जिसमें इन्होंने 19 गगनचुंबी छक्के जड़े है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें