VIDEO: जय-वीरू से गहरी हुई विराट- स्मिथ की दोस्ती, कंधे पर हाथ रखकर हुई बातचीत

Updated: Thu, Feb 09 2023 15:31 IST
Steve Smith and Virat Kohli

India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बीच जबरदस्त याराना देखने को मिला। स्टीव स्मिथ बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की टर्न को टैकल करने के लिए शानदार डिफेंस करते हैं। अक्षर पटेल शानदार लय में नजर आ रहे थे लेकिन, स्टीव स्मिथ भी एक छोर पर खूंठा गाड़े हुए थे। अक्षर पटेल ने मेडन ओवर फेंका। छोर बदलने के दौरान कोहली और स्टीव स्मिथ को फनचैट करते हुए देखा गया। 

विराट कोहली पहली स्लिप पर खड़े थे वो स्मिथ की तरफ आते हैं और उनके कंधे पर हाथ रखकर बातचीत करते हुए दिखते हैं। इस दौरान दोनों दिग्गजों के चेहरे पर मुस्कान होती है। यह पहली बार नहीं है जब कोहली और स्मिथ ने मैदान पर दोस्ताना पल साझा किया हो। विराट कोहली ने 2019 वर्ल्ड कप के दौरान स्टीव स्मिथ का उस वक्त साथ दिया था जब मैदान पर मौजूद भीड़ उन्हें स्लेज कर रही थी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप स्टेज मैच में भीड़ स्टीव स्मिथ को चीटर-चीटर कहकर हूट कर रही थी। इस दौरान विराट कोहली लाइव मैच के दौरान फैंस से ऐसा ना करने की अपील करते हुए स्टीव स्मिथ को सपोर्ट करने के लिए कहते हैं। तभी से विराट और स्टीव स्मिथ के बीच ऑनफील्ड और ऑफफील्ड ब्रोमांस देखा गया है।

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न की 120 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, वाइफ को नहीं दिया 1 भी रूपया

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में महज 177 रनों पर ऑलआउट हो गई। मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए वहीं स्टीव स्मिथ ने 37 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट लिए। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 27 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर श्रीकर भरत और सूर्यकुमार यादव डेब्यू कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी को डेब्यू करने का मौका मिला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें