सिडनी टेस्ट: मोहम्मद सिराज ने किया खुलासा, आखिर क्यों छलक पड़े थे उनकी आंखों से आंसू; देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में हो रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच के शुरू होने से पहले जब भारतीय टीम राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतरी तब टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भावुक हो गए और उनके आंखो से आंसू आने लगे। अब सिराज ने खुलासा किया है कि आखिरकार वो क्यों भावुक हो गए थे।
सिराज ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रैस कॉन्फ्रैंस में खुलासा किया कि वो अपने पिता जी को याद करके भावुक हो गए। उनके पिता का सपना था कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलें और आज वो सपना पूरा भी हो गया।
सिराज ने प्रैस कॉन्फ्रैंस में कहा, ‘नैशनल एंथम के समय मुझे डैड की याद आ गई थी, तो इसीलिए। बहुत ही इमोशनल जैसे डैड चाहते थे कि मेरा बेटा टेस्ट क्रिकेट खेले। काश ! आज वो रहते तो देख पाते।’
सिराज ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर का विकेट भी चटकाया और टीम को उम्मीद होगी कि दूसरे दिन भी वो कंगारू टीम को ऑलआउट करने में योगदान दे सकें।