IND vs AUS: पैट कमिंस का बड़ा बयान, वनडे और टी-20 सीरीज की तरह टेस्ट में नहीं होगा दोस्ताना माहौल

Updated: Fri, Dec 11 2020 16:22 IST
Pat Cummins(Credit-Google)

आस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोस्ताना हंसी मजाक का लुत्फ लेगी, लेकिन कुछ अतिरिक्त समय उन्हें ज्यादा प्रतिस्पर्धी बना देगा। यह कहना है आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का। कमिंस ने कहा है कि भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीमित ओवरों की सीरीज में उनकी टीम जरूरत से ज्यादा दोस्ताना नहीं थी बल्कि वह काफी प्रतिस्पर्धी थी। कमिंस ने शुक्रवार को कहा, "मुझे लगता है कि जहां तक छींटाकशी की बात है तो यह दोस्ताना रहा है। आपने काफी सारी मुस्कानें देखी होंगी। लेकिन वहां कई सारे तेज गेंदबाज हैं, कई सारे बल्लेबाज हैं जो मैच खेलेंगे। इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि मैच में हम जरूरत से ज्यादा दोस्ताना रहेंगे। यह काफी प्रतिस्पर्धी और मुश्किल रहेगा। मैं इस बात से हैरान नहीं होऊंगा कि अगर हम कुछ ज्यादा देर तक मैदान पर रहते हैं तो हम ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो जाएंगे। हालांकि आप जिस तरह से खेलते हो वह बताता है कि हम इंसान के तौर पर कैसे हैं और इसलिए आस्ट्रेलियाई टीम काफी रिलेक्स है। हम हंसना पसंद करते हैं।"

आस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी पूरी पेस बैट्री उतारेगी जिसमें मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिनसन हैं। इनके अलावा मिसेल नासेर ने अभ्यास मैच में अच्छा किया है और सीन एबॉट भी अच्छा कर रहे हैं जिससे टीम को मदद मिली है।

कमिंस ने कहा, "यह काफी अच्छी बात है। हम (स्टार्क, पैटिनसन, हेजलवुड, कमिंस) एक अच्छा समूह हैं। मैं इसमें नासेर को भी शामिल करूंगा। एबॉट भी टीम मे आए हैं। हम सभी लगभग समान ही उम्र के हैं। बीते 10 साल में हमारा करियर लगभग एक जैसा रहा है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें