IND vs AUS: दोनों देशों के बीच हुए सभी वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, सिर्फ एक ऑस्ट्रेलियाई है लिस्ट में शामिल

Updated: Wed, Nov 25 2020 08:45 IST
Sachin and Kohli

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर को सिडनी के मैदान पर 3 वनडे मैचों की सीरिज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इतिहास में दोनों देशों के बीच हुए वनडे मुकाबलों में कुछ अच्छे बल्लेबाजों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों की मददगार वाली पिचों पर रन बनाना आसान नहीं होता लेकिन अगर एक बार नजरें जम जाए तो बल्लेबाज पीछे मुड़ के नहीं देखते है। आज हम बात करेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सभी वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप- 5 बल्लेबाजों के नाम को।


5) वीवीएस लक्ष्मण 

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 21 वनडे मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 4 शतक जमाए है। इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर नाबाद 106 रनों का है।

4) रिकी पोंटिंग 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 59 मैचों में कुल 6 शतक लगाने का कारनामा किया है। भारत के खिलाफ पोंटिंग का उच्चतम स्कोर नाबाद 140 रनों का रहा है।


3) रोहित शर्मा 

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम मौजूद है। हिटमैन शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 8 शतक दर्ज है। इस दौरान रोहित का उच्चतम स्कोर 209 रनों का रहा है।

 


2) विराट कोहली - वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली दोनों देशों के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद है। कोहली ने 40 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक जमाए है जिसमें इनका उच्चतम स्कोर 123 रनों का है।

1) सचिन तेंदुलकर 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सभी वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मैच खेले है जिसमें उनके नाम कुल 9 शतक दर्ज है। इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर 175 रनों का रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें