Ind Vs Aus: मैच से पहले अंपायर के साथ हुआ था हादसा, इस वजह से हेलमेट पहनकर अंपायरिंग कर रहे थे जेराल्ड अबूड

Updated: Wed, Dec 09 2020 11:16 IST
umpire gerard abood wears helmet (image source: Google)

Ind Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन T-20 मैचों की सीरीज इंडियन टीम ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। तीसरे टी-20 मैच में भारत को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के दौरान ऑनफील्ड अंपायर जेराल्ड अबूड को हेलमेट पहनकर अंपायरिंग करते हुए देखा गया था।

अंपायर जेराल्ड अबूड को इस तरह मैदान में देखकर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे थे। इस बीच ICC ने एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए जेराल्ड अबूड के हेलमेट पहनने के पीछे की वजह बताई है। हुआ यूं कि अंपायर जेराल्ड स्टमप्स के पीछे से जा रहे होते हैं। कैमरे को देखे बिना जैसे ही वह आगे बढ़ते हैं, तो अनजाने में कैमरा उनके सिर से टकरा जाता है।

जोर से कैमरा लगने के बाद वह थोड़ा अहसज नजर आते हैं। इसी कारण मैच के दौरान वह हेलमेट पहने हुए नजर आए थे। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जेराल्ड अबूड ने हेलमेट के साथ अंपायरिंग की हो 2015 में बीबीएल के दौरान भी उन्होंने हेलमेट पहनकर अंपायरिंग की थी। उस वक्त वह हेलमेट पहनकर अंपयारिंग करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई अंपायर थे।

वहीं अगर भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से गंवाई वहीं टी-20 सीरीज पर उसने 2-1 से कब्जा किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इन दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें