भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के मैदान पर 17 दिसंबर को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए। तब भारत की ओर से टीम के कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन समाप्त हो गई और तब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके कप्तान टिम पेन ने भी अपने टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। 

Advertisement

इसी के साथ यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार हुआ जब पहली पारी में दोनों टीमों के कप्तान ने अर्धशतक जमाया है। साल 1950 में मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एल हैसेट ने 52 तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान एफ ब्राउन ने 62 रनों की पारी खेली थी।

Advertisement

इसके अलावा साल 1994 में हैमिल्टन के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैच में के रदरफोर्ड ने 63 रनों की पारी खेली तो वहीं भारतीय कप्तान मोहम्मद अजिरुद्दीन ने 63 रन बनाए थे।

और आज एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली और टिम पेन ने यह कारनामा किया। 

इस टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म हो चूका है और भारत का स्कोर 9 रनों पर एक विकेट हो गया। पहली पारी के आधार पर भारत अभी दूसरी पारी में 62 रनों से आगे है।

लेखक के बारे में

Shubham Shah
Read More
ताजा क्रिकेट समाचार