IND vs BAN 2nd Test: बल्लेबाज़ मचाएंगे धमाल या गेंदबाज़ उड़ाएंगे होश! जान लीजिए कानपुर की पिच का कैसा रहेगा मिजाज?

Updated: Thu, Sep 26 2024 17:40 IST
Kanpur Green Park Stadium Pitch Report

IND vs BAN 2nd Test Pitch Report: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि कानपुर टेस्ट में बल्लेबाज़ धमाल मचाएंगे या गेंदबाज़ कहर बरपाएंगे। आज हम आपको इस खास आर्टिकल के जरिए इन्हीं सवालों के जवाब देने वाले है। हम आपको कानपुर की पिच का मिजाज (Kanpur Test Pitch Report) बताने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर में एक संतुलित पिच बनाई गई है जो कि काफी हद तक चेन्नई टेस्ट की पिच की तरह ही नजर आएगी। वहां के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'कानपुर की पिच में हर किसी के लिए कुछ न कुछ होगा। पहले दो सत्रों में इसमें उछाल मिलेगा और पहले दो दिन यह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा रहेगा। फिर, आखिरी तीन दिन स्पिनर खेल में आएंगे।'

टेस्ट क्रिकेट में कानपुर की पिच का ऐसा है रिकॉर्ड

आपको बता दें कि कानपुर में अब तक कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने कुल 7 मैच जीते हैं। वहीं यहां 3 मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी अपने नाम किये हैं। गौरतलब है कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट फॉर्मेट में पहली इनिंग का औसत स्कोर 370 रन रहा है जो कि चौथी इनिंग तक 137 रन हो जाता है। ऐसे में ये साफ है कि यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है बल्लेबाज़ों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

गौरतलब है कि कानपुर के मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर साल 1986-87 में बना था जब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में 7 विकेट खोकर 676 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। इस मैच में सुनील गावस्कर (176), मोहम्मद अजहरुद्दीन (199), और कपिल देव (163) ने शानदार शतक ठोके थे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जब भारत और बांग्लादेश की टीम यहां भिड़ंत ही तो कितने रन बनते हैं।

1-0 से आगे है टीम इंडिया

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर टेस्ट सीरीज की तो दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने मेहमानों पर 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को बुरी तरह हराकर 280 रनों से मैच जीता था। ऐसे में अब वो बांग्लादेश को कानपुर में भी धूल चटाकर ये सीरीज 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें