IND vs BAN: इस क्रिकेटर को कोहली से मिला खास तोहफा, सोशल मीडिया पर रन मशीन को बोला शुक्रिया

Updated: Mon, Sep 16 2024 20:57 IST
Image Source: Google

भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) को रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना साइन किया हुआ बल्ला गिफ्ट किया। आपको बता दे कि ये दोनों खिलाड़ी 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानें वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में साथ में खेलते हुए दिखाई दे सकते है। BCCI ने अभी पहले ही मैच के लिए टीम की घोषणा कर चुकी हैं।  

दीप ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट द्वारा दिए गए ऑटोग्राफ वाले बल्ले की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, "थैंक यू भैया" लिखा। 27 वर्षीय तेज गेंदबाज दिग्गज कोहली से ये कीमती गिफ्ट पाकर बेहद खुश है। कोहली युवा खिलाड़ियों की मदद करने और उन्हें प्रेरित करने के इच्छुक हैं, जैसा कि उनके इस गिफ्ट से पता चलता है। वो युवा खिलाड़ियों को ऐसे कीमती गिफ्ट देकर प्रेरित करते रहते है। 

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कोहली  9,000 टेस्ट रन बनाने का कारनामा कर सकते है। वो इस आंकड़े को पूरा करने से मात्र 152 रन दूर है। विराट के नाम वर्तमान में  113 टेस्ट मैचों में 49.15 के औसत के साथ 8,848 रन दर्ज है। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक, 7 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक देखने को मिले है। टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन है। 

इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज करने की कगार पर हैं। कोहली को घरेलू मैदान पर 12000 इंटरनेशनल रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ 11 रनों की जरूरत है। वह तीनों प्रारूपों में घरेलू मैदान पर 12 हजार रन बनाने वाले पांचवें और ऐसा करने वाले एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले ये कारनामा सचिन तेंदुलकर (14192), रिकी पोंटिंग (13117), जैक्स कैलिस (12305) और कुमार संगकारा (12043) कर चुके हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके अलावा कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने के लिए केवल 58 रनों की आवश्यकता है, जिससे वह तेंदुलकर के 623 पारियों में 27 हजार रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। कोहली ने 591 पारियों में 26942 रन बनाए हैं और उनके पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा समय है, जबकि सचिन ने 623 पारियों में 27 हजार रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें