ENG vs IND: कोहली ने एक साथ बनाए 2 शर्मनाक रिकॉर्ड, धोनी और कपिल देव के नाम था ये अनचाहा क्रीर्तिमान

Updated: Fri, Aug 06 2021 08:54 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 58 रन पीछे चल रही है।

टीम के लिए ओपनिंग करने आए केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 97 रन बनाकर शानदार शुरुआत दी लेकिन 97 के स्कोर पर रोहित पवेलियन लौट गए और वहां से विकेटों का पतन शुरू हो गया। इस दौरान सबसे ज्यादा हैरान करने वाली चीज रही कोहली की विकेट। वो जेम्स एंडरसन की पहली गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है। वो भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले कप्तान बन गए है। टेस्ट क्रिकेट में वो अब 9 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। उन्होंने इस मामले में टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा। टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान धोनी कुल 8 बार बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे हैं।

इसके अलावा कोहली ऐसे भी पहले भारतीय कप्तान बन गए जो टेस्ट क्रिकेट में 3 बार पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। कोहली के बाद कपिल देव, लाला अमरनाथ और सौरव गांगुली का नंबर आता है जो टेस्ट क्रिकेट में 3 बार पहली ही गेंद पर आउट हुए है।

इस मैच में भारत के लिए अभी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(7 रन) और केएल राहुल(57 रन) बनाकर जमे हुए है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें