2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस वजह से खेल पाया ये पारी
22 साल के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शतकीय पारी खेली। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है। उनके इस शतक की मदद से भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 93 ओवर में 6 विकेट खोकर 336 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। अब अपनी इस शतकीय पारी पर जायसवाल ने प्रतिक्रिया जाहिर कर रही है।
जायसवाल ने कहा कि, "मैं इसे सेशन दर सेशन खेलना चाहता था। जब वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे तो मैं बस उस स्पैल से पार पाना चाहता था। शुरुआत में विकेट में नमी थी और थोड़ी सी सीम के साथ स्पिन और उछाल भी था। हालाँकि, मैं ढीली गेंदों को गोल में बदलना चाहता था और अंत तक खेलना चाहता था। मैं इसे दोगुना करना और टीम के लिए अंत तक खेलना पसंद करूंगा। मैं अब कल के लिए ठीक होना चाहता हूं।" (विशाखापत्तनम की पिच को लेकर) पिच थोड़ा अलग तरीके से खेली, सुबह इसमें थोड़ी नमी थी और फिर यह ठीक हो गई। पुरानी गेंद से कुछ उछाल मिल रहा था। राहुल सर और रोहित भाई मुझे आत्मविश्वास देते रहे और मुझसे कहा कि इसे बड़ी पारी में बदलो और अंत तक टिके रहो।"
बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल क्रीज पर 257 गेंद का सामना करते हुए 17 चौको की मदद से 179 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है। वहीं रविचंद्रन अश्विन 5(10) रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। जायसवाल के अलावा इस मैच में शुभमन गिल ने 34(46), रजत पाटीदार ने 32(72) और अक्षर पटेल ने 27(51) रनों की पारियां खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट शोएब बशीर और रेहान अहमद ने चटकाए। एक-एक विकेट जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले को मिला।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।
Also Read: Live Score
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।