IND vs ENG 3rd Test: नाचेगी बॉल या बरसेंगे रन? ये है राजकोट टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

Updated: Wed, Feb 14 2024 17:26 IST
IND vs ENG 3rd Test Pitch Report

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टेस्ट सीरीज के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। यही वजह है इस अहम मुकाबले से पहले आज हम आपको राजकोट की पिच का मिजाज और यहां की पिच रिपोर्ट के बारे में अहम जानकारी देने वाले हैं।

राजकोट की पिच रिपोर्ट

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। यहां बल्लेबाज भर-भरकर रन बनाते हैं। हालांकि इस बार राजकोट में कुछ अलग देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि भारत और इग्लैंड तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट में स्पिनरों के लिए मदद पिच तैयार की जाएगी। यानी यहां पर बल्लेबाज़ों को खूब परेशानी हो सकती है।

राजकोट में अजेय रही है इंडियन टीम

ये भी जान लीजिए कि अब तक इंडियन टीम राजकोट में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। इस मैदान पर कुल दो टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से एक भारत और इंग्लैंड के बीच ही हुआ था। ये मुकाबला साल 2016 में खेला गया था जिसमें इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने रनों का अंबार लगा दिया था। ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। वहीं साल 2018 में भारत की भिड़ंत वेस्टइंडीज से हुई थी जिसमें भारत को जीत हासिल हुई थी।

ये भी पढ़ें: IND Vs ENG 3rd Test, Dream11 Prediction: राजकोट में होगा तीसरा टेस्ट, ऐसे बनाएं अपनी ड्रीम टीम

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल।

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: 

Also Read: Live Score

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, डेन लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टले, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें