राजकोट में करारी हार से परेशान इंग्लैंड, चौथे टेस्ट में इस तेज गेंदबाज को प्लेइंग XI में दे सकता है जगह

Updated: Wed, Feb 21 2024 19:59 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में 434 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार की वजह से इंग्लैंड टीम की काफी आलोचना की जा रही है। ऐसे में आगामी चौथे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते है। ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) पहली बार भारत दौरे पर खेलने के लिए प्रबल दावेदार के तौर पर सामने आ रहे है। 

इंग्लैंड को अभी रॉबिन्सन की जरूरत है क्योंकि अनुभवी जेम्स एंडरसन को दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने अच्छी क्लास लगाई थी। उन्हें चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह रॉबिन्सन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। भारत फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। 

पिछले साल जुलाई में हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के बाद रॉबिन्सन पहली बार खेलते हुए नजर आ सकते है। वो इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में  नाकामयाब रहे थे। वो 23 फरवरी से रांची में होने वाले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे। 30 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रॉबिंसन ने अभी तक 19 टेस्ट मैच खेले है और 22.21 के औसत की मदद से 76 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान वो 3 बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे है। 

कप्तान बेन स्टोक्स के भी रांची टेस्ट में गेंदबाजी करने की दौड़ में शामिल है, जिससे इंग्लैंड को एक और सीम गेंदबाजी विकल्प मिलेगा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप ने संकेत दिया कि स्टोक्स चौथे टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। पोप ने कहा कि, "
एक मौका जरूर है। उन्होंने चेंजिंग-रूम में भी इसकी पुष्टि नहीं की है, इसलिए हम देखेंगे। उन्होंने आज बल्लेबाजों को गेंदबाजी की। हम देखेंगे कि वह कैसा प्रदर्शन करते है, और यदि यह अच्छा रहा तो उम्मीद है कि हम उन्हें मैच में गेंद हाथ में लिए हुए देखेंगे।"

Also Read: Live Score

इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच (सीरीज से बाहर हो गए), ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें