'क्या कुलदीप यादव के साथ हुई है नाइंसाफी?', गौतम गंभीर ने गेंदबाज की अनदेखी पर जताई हैरानी

Updated: Fri, Feb 05 2021 14:54 IST
Kuldeep Yadav (image source: google)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच से पहले ज्यादातर लोगों ने इस बात की उम्मीद जताई थी कि कुलदीप यादव को भारतीय प्लेइंग XI में जगह जरूर मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम इंडिया के सिलेक्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने हैरानी जताई है। 

गौतम गंभीर ने एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान कहा, ' ईमानदारी से कहूं तो कुलदीप पर फैसला थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण रहा मुझे लगा कि उन्हें वास्तव में कुलदीप को इंग्लैंड के खिलाफ चुनना चाहिए था। कलाई का स्पिनर आपकी टीम के लिए हमेशा महत्वपूर्ण होता है। वह टीम के साथ काफी टाइम से हैं लेकिन उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेली है। कुलदीप एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते थे।'

गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'बहुत बार हमने देखा है कि कलाई के स्पिनर कैसे खेल को बदल सकते हैं। यह थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है और थोड़ा आश्चर्यचकित भी है कि वे दो ऑफ स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं। हां शायद इसलिए क्योंकि वे बल्लेबाजी में अधिक गहराई चाहते हों। फिर एक बड़ा आश्चर्य इशांत शर्मा के सिलेक्शन से हुआ क्योंकि उन्होंने काफी टाइम से लाल गेंद वाली क्रिकेट नहीं खेली है।'

वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के दोनों ओपनर ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलवाई हालांकि रोरी बर्न्स ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और 33 रन के स्कोर पर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। फिलहाल इंग्लैंड कैप्टन रूट और डॉमनिक सिब्ली मैदान पर डंटे हुए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें