पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बोले-'ऐसा भारतीय तेज गेंदबाजी लाइन-अप कभी नहीं देखा'

Updated: Sun, Aug 08 2021 16:16 IST
Image Source: Youtube

IND vs ENG: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित नजर आए। इंजमाम-उल-हक ने मैच की शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बैकफुट पर रखने के लिए भारतीय गेंदबाजों की जमकर सराहना की है।

इंजमाम-उल-हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'पहले दिन अपनी तेज गेंदबाजी से टीम इंडिया ने सीरीज की दिशा तय कर दी है। उन्होंने तुरंत इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया। उपमहाद्वीप के गेंदबाजों को अक्सर पहले टेस्ट में मुश्किल होती है क्योंकि इंग्लैंड में गेंदबाजी की जाने वाली लाइनें अलग होती हैं। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी का मनोबल पूरी तरह से गिरा दिया।'

इंजमाम-उल-हक ने आगे कहा, 'बुमराह ने पहली पारी में चार विकेट चटकाए और इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया। जो रूट ने पहली पारी में भी अर्धशतक बनाया लेकिन बुमराह ने उन्हें कभी सहज महसूस नहीं होने दिया। मोहम्मद शमी और सिराज जैसे अन्य तेज गेंदबाज भी शानदार हैं। मैंने ऐसा भारतीय तेज गेंदबाजी लाइन-अप कभी नहीं देखा।'

इंजमाम-उल-हक ने कहा, 'टीम इंडिया ने पहले भी काफी अच्छे तेज गेंदबाज तैयार किए हैं। लेकिन मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजों के पास वास्तविक तेज गेंदबाजों की आक्रामकता है। जब आपके पास आक्रामक तेज गेंदबाज हों, तो ऐसे प्रदर्शन आना तय है।' बता दें टीम इंडिया को पांचवे दिन मैच जीतने के लिए 157 रनों की जरूरत है। टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिया है। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें