IND vs ENG: इशांत शर्मा के आउट होते ही बना अनचाहा रिकॉर्ड, भारतीय सरजमीं पर हुआ कुछ ऐसा

Updated: Sat, Mar 06 2021 13:31 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी आखिरी टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 365 रनों पर समाप्त हो गई। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा बेन स्टोक्स की गेंद पर एलबीडब्लयू के रूप में आउट हुए।

इशांत का विकेट गिरने के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड बना। इस सीरीज में अब कुल 37 बार बल्लेबाज एलबीडब्लयू के रूप में आउट हुए और यह भारतीय सरजमीं पर किसी टेस्ट सीरीज का सर्वाधिक आंकड़ा है।

इससे पहले साल 1983-84 में वेस्टइंडीज की टीम ने 6 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया और इसी दौरान 36 बार बल्लेबाज एलबीडब्लयू के रूप में आउट हुए। साल 2016-17 में न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आई। इस दौरान कुल 33 बार बल्लेबाज एलबीडब्लयू के रूप में आउट हुए। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इंग्लैंड के साथ और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई सीरीज रही जहां दोनों के बीच 33-33 बार बल्लेबाज एलबीडब्लयू के रूप में आउट हुए।

भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 160 रनों की बढ़त ली और कहीं ना कहीं जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(101 रन) और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर(96) का बड़ा हाथ रहा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें