IND vs NZ 3rd T20I Dream11 Prediction: सूर्यकुमार यादव या डेवोन कॉनवे, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team

Updated: Wed, Feb 01 2023 12:27 IST
IND vs NZ 3rd ODI

India vs New Zealand 3rd T20I, Dream 11 Team

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला भारत ने जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर दांव खेला जा सकता है। SKY ने अब तक 45 टी20 पारियों में कुल 1651 रन जड़े हैं। उनके नाम फटाफट फॉर्मेट में कुल 3 शतक दर्ज हैं।

इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव के बैट से ही सबसे ज्यादा (73) रन निकले हैं। लखनऊ की बॉलिंग फ्रेंडली पिच पर उन्होंने संभलकर बल्लेबाज़ी करके टीम को जीत दिलवाई थी। इस सीरीज में अब तक ऑलराउंडर ने खूब पॉइंट्स दिलवाए हैं, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर अपनी टीम में शामिल करें। डेवोन कॉनवे अच्छी फॉर्म में हैं, ऐसे में उन्हें भी कप्तान या उपकप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। 

IND vs NZ 3rd T20I: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - बुधवार, 01 फरवरी, 2023
समय - 07:00 PM IST
वेन्यू - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

IND vs NZ 3rd T20I, Pitch Report

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां फैंस को एक हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर अब तक कुल 9 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पांच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली इनिंग का औसत स्कोर 150 से 170 रनों के बीच रहता है। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकती है।

IND vs NZ: Where to Watch?

यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉट स्टार पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

IND vs NZ 3rd T20I, Dream11 Team

विकेटकीपर - डेवोन कॉनवे (उपकप्तान)
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), फिन एलन, शुभमन गिल
ऑलराउंडर - वाशिंगटन सुंदर, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

INDIA 3rd T20I Probable Playing XI 

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी/पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

New Zealand 3rd T20I Probable Playing XI 

फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें