मां का आशीर्वाद लेने अचानक घर पहुंच गए थे Mohammed Siraj, नहीं था किसी को बताया
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहले मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गजब की गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम की रीढ़ तोड़ दी। लोकल ब्वॉय मोहम्मद सिराज ने अपने घरेलू मैदान पर आग उगलते हुए 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके। इस मैच के दौरान गौर करने वाली बात ये थी कि सिराज को सपोर्ट करने के लिए ना केवल घरेलू फैंस बल्कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में उनका परिवार और करीबी दोस्त भी मौजूद रहे।
मोहम्मद सिराज सोमवार को टीम होटल से अचानक अपने घर मां का आशीर्वाद लेने चले गए थे। द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान मोहम्मद सिराज की मां ने कहा, 'मैं नमाज अदा कर रही थी और जब मैंने अपनी आँखें खोलीं, तो मेरा मिया मेरे सामने था। मेरा बेटा मुबारक कह रहा था।'
मोहम्मद सिराज की मां ने आगे कहा, 'बेटे को देखकर थोड़ा झटका लगा क्ंयोकि पहले उसने हमें बताया था कि वो मंगलवार को ही घर आएगा। इसलिए हमने कुछ खास खाने को नहीं पकाया था। मैंने पहले उसे डांटा लेकिन उसने कहा कि आपकी दुआ चाहिए। बस वही काफी है। इसके बाद मैंने जल्दी से उसके लिए उसकी पसंदीदा खिचड़ी बनाई।’
यह भी पढ़ें: माइकल ब्रेसवेल को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें,रातों-रात बना सकती हैं करोड़पति
बता दें कि मोहम्मद सिराज के अलावा श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार 208 रनों की पारी खेली थी। शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 349 रन बनाए थे। रनचेज के दौरान न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही बावजूद इसके कीवी टीम 337 रन तक पहुंच गई थी। शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाएगा।