IND vs SA: रोहित शर्मा ने केएल राहुल के विकेटकीपिंग करने को लेकर कही ये बड़ी बात

Updated: Mon, Dec 25 2023 18:55 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप 2023 में स्टंप के पीछे विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की उनके प्रदर्शन के लिए सराहना की। रोहित शर्मा ने पुष्टि की कि केएल राहुल साउथ अफ्रीका में आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे। भारत मंगलवार, 26 दिसंबर को सेंचुरियन में पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा।

रोहित ने कहा कि, "मुझे लगा कि जिस तरह से उन्होंने वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किया, उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की और प्रभावशाली थे। यह हमें मध्यक्रम में एक मजबूत बल्लेबाज को खिलाने का विकल्प देता है। जब वह वनडे में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं तो ज्यादातर चीजें सही करते हैं। वह स्थिति को जानते हैं और जानते हैं कि कैसे बल्लेबाजी करनी है। मुझे यकीन नहीं है कि वह कितने समय तक रहना चाहता है लेकिन जब तक वह रहेगा, वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।"

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल ने 2021-22 में भारत के पिछले साउथ अफ्रीका दौरे में अपनी बल्लेबाजी क्षमता का प्रदर्शन किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीरीज के शुरुआती मैच की पहली पारी में 123 रन की शतकीय पारी खेली। और टीम की जीत में योगदान दिया। उन्होंने तीन मैचों में 37.67 की औसत की मदद से से 226 रन बनाए। भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है क्या इस बार वो सफल हो पाएंगे। ये देखना दिलचस्प ,रहेगा 

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह  (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन।

Also Read: Live Score

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, काइल वेरिन (विकेटकीपर), गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी जॉर्जी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कागिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें