IND vs SL 3rd T20 Weather Report: क्या तीसरे टी20 मैच से होगी बारिश? जान लीजिए कैसा है पल्लेकेले के मौसम का हाल 

Updated: Tue, Jul 30 2024 14:59 IST
IND vs SL 3rd T20 Weather Report

IND vs SL 3rd T20 Weather Report: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 30 जुलाई, 2024 (मंगलवार) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि तीसरे टी20 मैच के दौरान पल्लेकेले के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

सूर्यकुमार यादव ने शेयर किया बारिश का वीडियो

इंडियन कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जिसमें झमाझम बारिश होती देखी जा सकती है। SKY ने ये वीडियो अपने होटल रूम से बनाया है और इशारों ही इशारों में कैंडी के मौसम का हाल इंडियन क्रिकेट फैंस को दे दिया है। हालांकि ये वीडियो एक दिन पहले का है तो ऐसे में फैंस को बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

क्या तीसरे टी20 मैच में होगी बारिश?

आपको बता दें कि वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार तीसरे टी20 मैच के दौरान भी आसमान में 97 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और अनुमान के अनुसार कुछ हद तक बारिश भी हो सकती है। हालांकि इसके चांस सिर्फ 23 प्रतिशत हैं ऐसे में फैंस के लिए ये राहत की बात है। लेकिन ये भी जान लीजिए कि रिपोर्ट्स के अनुसार पल्लेकेले में मंगलवार के दिन मैच के शुरू होने से पहले दिन भर रुक-रुक के बारिश होनी की संभावनाएं बताई गई हैं और दोपहर में बारिश होने की 70 प्रतिशत संभावना हैं।

सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है टीम इंडिया

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अगर बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो इससे फैंस को दुख जरूर होगा, लेकिन इसका सीरीज के परिणाम पर कोई भी खास असर नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि तीन मैचों की टी20 सीरीज को इंडियन टीम ने शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही अपने नाम कर लिया है। यही वजह है अगर बारिश के कारण तीसरा टी20 मैच रद्द भी हो जाता है तो टीम इंडिया को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। इंडियन टीम पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें